अयोध्या, दिसम्बर 19 -- अयोध्या संवाददाता। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए हादसों में छह घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। एक की हालत गंभीर होने के कारण डाक्टर ने हायर सेंटर रेफर किया है। वहीं झुलसी विवाहिता को बर्न वार्ड में भर्ती कर बयान दर्ज करने के लिए नगर कोतवाली के माध्यम से मेमो भेजवाया है। दो घायलों को उनके परिजन लेकर चले गए, जबकि बाकी का भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। लखनऊ हाइवे पर शुक्रवार सुबह कैट थाना क्षेत्र में सहादतगंज बाईपास पर हुए हादसे में बाइक सवार एक युवक रौनाही थाना क्षेत्र के मुबारकगंज का रहने वाला संदीप मौर्या उर्फ विजय कुमार मौर्या (40 वर्ष) पुत्र तिलकराम मौर्या का बायां पैर फ्रैक्चर हो गया और सिर में गंभीर चोट आई। सुबह वह अपने घर मुबारकगंज से मोटरसाइकिल से फैजाबाद शहर जा रहा था। इसी दौरान हाइवे पर वाहन में टक्...