रामपुर, जून 28 -- नगर के मोहल्ला असदुल्लापुर निवासी कुसुम ने कोतवाली में तहरीर देते हुए लिखा कि बीते 17 जून की देर रात उसका पुत्र आकाश नगर स्थित तीन बत्ती चौराहे पर खड़ा हुआ था। इसी दौरान बरेली दिशा से आ रहा तेज रफ्तार टेंपो ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया था।हादसे के बाद उसे नगर के सरकारी अस्पताल भिजवाया था।जहां उसे रेफर कर दिया था। हालत में सुधार न होने पर उसे हायर सेंटर रेफर किया गया था। जहां उसका प्राइवेट अस्पताल में भर्ती इलाज चल रहा है।जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात टेंपो चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली।वही कोतवाली क्षेत्र के हरसू नगला निवासी राजकुमार ने तहरीर देकर लिखा कि बीते सोमवार को उनका भतीजे हिमांशु के साथ खेत पर गया था। इसी दौरान थाना खजुरिया के ग्राम रुस्तमपुर नि...