हाथरस, अगस्त 25 -- अलग-अलग हुए दो सड़क हादसों में 11 महिला पुरुष घायल - जयपुर-बरेली हाईवे पर गांव अमरपुर के निकट देर रात को बाइकों की भिड़ंत में छह लोगों हुए घायल - सासनी के अलीगढ़ रोड हनुमान चौकी के निकट बाइकों की भिड़ंत में घायल हुए दो भाइयों को उपचार के लिए पहुंचाया गया जिला अस्पताल हाथरस, संवाददाता। देररात को अलग-अलग सड़क हादसों में 11 महिला पुरुष घायल हो गए। जयपुर-बरेली हाईवे पर गांव अमरपुर के निकट बाइकों की भिड़ंत में छह लोग घायल हुए। सासनी के अलीगढ़ रोड हनुमान चौकी के निकट बाइकों की भिड़ंत में दो भाई घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के जयपुर-बरेली नेशनल हाइवे पर गांव अमरपुरघना के निकट बाइकों में भिड़ंत हो गई। यहां पर हुए हादसे में हाथरस जंक्शन निवासी सुमित शर्मा पुत्र बाबू शर्म...