हाथरस, दिसम्बर 31 -- हाथरस। अलग-अलग हुए तीन सड़क हादसों में तीन युवक घायल हो गए। मुरसान के निकट बाइक की टक्कर से युवक घायल हो गया। चंदपा के निकट बाइकों की भिड़ंत हो गई। कलवारी रोड पर ई रिक्शा की टक्टर से बाइक सवार युवक घायल हो गया। तीनों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। मुरसान के निकट बाइक की टक्कर से भकरोई निवासी देवराज पुत्र प्रेमपाल घायल हो गया। कोतवाली चंदपा के नगला भुस के निकट हुई बाइकों की भिड़ंत में कमल सिंह पुत्र छोटे लाल निवासी चंदपा घायल हो गया। तीसरा सड़क हादसा चंद्रगढ़ी-कलवारी रोड पर हुआ। ई-रिक्शा की टक्कर से बाइक सवार अल्हैपुर निवासी फरमान पुत्र हिरासत अली घायल हो गया। हादसे के बाद तीनों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां पर उनके परिवार के लोग भी आ गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...