लखीमपुरखीरी, मई 29 -- मितौली। थाना क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसों में ससुर- दामाद सहित तीन लोग घायल हुए है। तीनो को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है। शाहजहांपुर के रहने वाले रितेश सिंह अपनी ससुराल ओसरी गांव से अपने ससुर विनोद सिंह के साथ कार से साली के लिए रिश्ता देखने बंडा जा रहे थे। इसी दौरान मितौली में लखीमपुर रोड पर कार अनियंत्रित होकर एसडीएम आवास के पास खंदक में जाकर पलट गई। हादसे में दामाद रितेश व ससुर विनोद सिंह गम्भीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की मदद से दोनों को एम्बुलेंस सीएचसी लाया गया। जहाँ उन दोनों का इलाज किया गया। फिलहाल दोनों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है। वहीं दूसरा हादसा बड़ी नहर पुल पर हुआ। गनेशपुर गाव के नन्द कुमार अपने एक साथी के साथ परसेहरा फत्तेपुर को जा रहे थे। इसी दौरान नहर पटरी पर एक अज्ञ...