मथुरा, अगस्त 8 -- राधाकुंड। थाना गोवर्धन के अंतर्गत अलग-अलग स्थान पर हुए हादसे में बाइक सवार की मौत हो गयी, जबकि पिता पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज घायल को उपचार के लिये भर्ती कराया है। दोनों घटना रोड पर गोवंश के होने के चलते हुई बताई हैं। बुधवार देर शाम गोवर्धन के गांव कोन्हई निवासी भरती (40) बाइक से जा रहा था। तभी नीमगांव बाइपास मार्ग पर सुरभि गौशाला के समीप सड़क पर बैठे गोवंश से बाइक टकरा गई। इसके चलते बाइक सवार भरती गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिये अस्पताल भिजवाया। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में कर पोस्टमार्टम को भिजवाकर परिजनों को सूचना दी। इसकी जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं दूसरी ...