गोंडा, अक्टूबर 11 -- तरबगंज/उमरी बेगमगंज, हिटी। थाना क्षेत्र में डुमरियाडीह मार्ग बौरिहा टेपरा सिंगहा मोड़ के पास गुरुवार देर रात नीलगाय को बचाने के चक्कर में कार बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों इलाज के लिए एंबुलेंस से जिला मुख्यालय स्थित मेडिकल कॉलेज भेजा गया जहां चिकित्सकों ने देखने के बाद एक युवक को मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरे की हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर किया गया है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। नगर कोतवाली क्षेत्र के सोनी हरलाल गांव का अनुराग तिवारी (26) पुत्र ओमप्रकाश तिवारी और रमेश ओझा (32) पुत्र राम विलास दोनों बाइक से दुर्जनपुर क्षेत्र स्थित रिश्तेदारी में आयोजित किसी कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। गुरुवार रात वहां से दोनों लौ...