गाजीपुर, जुलाई 23 -- गाजीपुर, हिन्दुस्तान टीम। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए हादसों में वृद्ध समेत चार लोगों की जान चली गई। सादात में नीलगाय के टक्कर से पत्नी की मौत हो गई और पति घायल हो गया। वहीं दुल्लहपुर में कार ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे वृद्ध की जान चली गई। वहीं बिरनो में एम्बुलेंस की टक्कर से अधेड़ की जान चली गई। दुल्लहपुर संवाद के अनुसार सिखड़ी फायर स्टेशन पर तैनात फायर ब्रिगेड वाहन चालक अखिलेश दुबे और गेलहना मौजा निवासी 90 वर्षीय सरजू चौबे बाइक से ओड़राई स्थित शिव मंदिर पर दर्शन-पूजन के लिए जा रहे थे। सुबह करीब 9.15 बजे जैसे ही बाइक सवार सोनहड़ा गांव के पास पहुंचे। पीछे से तेज रफ्तार आ रही कार ने बाइक में धक्का मार दिया। हादसे में सरजू चौबे बाइक से उछलकर सड़क पर तो चालक अखिलेश झाड़ियों में जा गिरे। जबतक ग्रामीण घटना स...