बाराबंकी, जनवरी 30 -- बाराबंकी। त्रिवेदीगंज व कुर्सी कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार की देर रात को हुए हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। वहीं इन घटनाओं में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुराहाल था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। लखनऊ-सुल्तानपुर हाईवे पर हुई घटना : त्रिवेदीगंज संवाद के अनुसार भिलवल चौराहा के समीप रहने वाला राघवेन्द्र उर्फ पंकज तिवारी (25) बैंक मित्र के रूप में काम करता है। मंगलवार की शाम को उसका रिश्तेदार घर आया था। देर रात को वह उसे छोड़ने लखनऊ- सुल्तानपुर नेशनल हाईवे पर बाइक से दहिला चौराहे तक आया था। वह उसे छोड़कर बाइक मोडकर वापस अपने घर आ रहा था। जैसे ही उसकी बाइक हाईवे पर पहुंची इसी दौरान तेज रफ्तार आ रही कार के चालक ने जोरदार टक्कर मार दी। प्...