औरैया, दिसम्बर 14 -- अजीतमल, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र में अलग-अलग मार्गों पर हुए सड़क हादसों में बाइक सवार तीन लोग घायल हो गए। सभी घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल में भर्ती कराया गया, जहां से दो की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रोशनपुर फफूंद निवासी दीपक पुत्र कोमल सिंह अपने ताऊ रामकेश पुत्र त्रिलोकी के साथ बाइक से रिश्तेदारी में खेतूपुर गांव गए थे। वहां से वापस लौटते समय जैसे ही उनकी बाइक अटसू-फफूंद मार्ग पर अटसू से आगे पहुंची, तभी एक अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में दीपक और रामकेश गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने दोनों को सीएचसी अजीतमल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद रामकेश की हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर...