दरभंगा, जून 7 -- बिरौल/बेनीपुर, हिटी। बिरौल थाना क्षेत्र के पड़री गांव में शुक्रवार की देर शाम एक बच्चे की मौत तालाब में डूबने से हो गयी। वह गांव के ही परशुराम राय का सात वर्षीय पुत्र दिव्यांशु कुमार राय बताया गया है। परिजनों के अनुसार रोज की तरह दिव्यांशु अपने दोस्तों के साथ सती स्थान स्थित पोखर के पास खेल रहा था। उसी क्रम में वह लुढ़ककर तालाब में चला गया। जब तक लोग उसे पानी से बाहर निकालते तब तक वह दम तोड़ चुका था। मुखिया श्रवण कुमार ठाकुर ने बताया कि बिरौल थानाध्यक्ष एवं सीओ को इसकी जानकारी दे दी गई है। इस घटना से मृतक के घर कोहराम मच गया है। परिजनों का रो -रोकर बुरा हाल बना हुआ है। उधर, बहेड़ा थाना क्षेत्र के धरौड़ा में गुरुवार की रात वाहन की ठोकर से धरौड़ा स्टैंड इंचार्ज नरेश पासवान उर्फ शर्मा की मौत हो गई। सूत्रों के मुताबिक नरेश आठ बजे र...