शाहजहांपुर, जनवरी 13 -- कांट/निगोही, संवाददाता। जनपद में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हुए हैं। अज्ञात वाहनों की टक्कर से हुए इन हादसों के बाद परिजनों में कोहराम मचा है। लगातार हो रहे हादसों ने सड़क सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। कांट थाना क्षेत्र में सोमवार को प्रसाद लेकर घर जा रहे युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। नगर के मदनापुर रोड निवासी शिवनाथ गुप्ता का 30 वर्षीय बेटा कमल गुप्ता सुबह बस स्टैंड के पास एक दुकान से प्रसाद लेकर बाइक से घर लौट रहा था। दुकान से कुछ दूरी पर पुलिया के पास अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कमल सड़क पर गिर पड़ा और उसके सिर में गंभीर चोट आ गई। हादसे के बाद चालक वाहन समेत फरार हो गया। सूचना पर पहुंचे परिजन कमल को पहल...