बदायूं, नवम्बर 7 -- बदायूं, संवाददाता। जिले में अलग-अलग सड़क हादसों में दो महिलाओं समेत छह लोगों की मौत हो गई। सभी हादसे अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए, जिनमें वाहनों के टकराने से मौके पर ही कई लोगों ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपकर जांच शुरू कर दी है। कासगंज जिले के सिकंदरपुर वैश्य क्षेत्र में नगला दुर्ग के पास डंपर की टक्कर से इस्लामनगर थाना क्षेत्र के बाहर नगला निवासी ललित कुमार 20 वर्ष की मौत हो गई, जबकि ममेरा भाई अरविंद घायल हो गया। इसी तरह उझानी-कादरचौक रोड पर कुडा गांव के पास रेवा निवासी सुहैल 22 वर्ष की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। वहीं अलापुर क्षेत्र के कंचनपुर धड़ा गांव के पास टहलने निकले पूर्व विधायक सिनोद शाक्य के प्रतिनिधि रहे शरीफ अंसारी 60 वर्ष को डीसीएम वाहन ने कुचल दिया। सिव...