प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 27 -- प्रतापगढ़। अंतू थाना क्षेत्र के डंगरी गांव के पास गुरुवार शाम हुए अलग-अलग हादसे में दो बुजुर्गों की मौत हो गई। अंतू थाना क्षेत्र के ही बसंत पांडेय का पुरवा गांव निवासी 65 वर्षीय बरसाती गुरुवार शाम करीब पांच बजे बाइक से घर की ओर जा रहे थे। डांगरी गांव के पास सामने से एक अन्य बाइक सवार की टक्कर से घायल हो गए। परिजन उन्हें मेडिकल कॉलेज ले गए। यहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। कुछ ही देर बाद अंतू थाना क्षेत्र के डंगरी गांव निवासी 78 वर्षीय रामकेवल को घायल हालत में लेकर उनके परिजन मेडिकल कॉलेज पहुंचे। परिजनों ने बताया कि मोपेड से बाजार से घर लौटते समय साइकिल सवार से टकराकर वह घायल हो गए। इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई। दोनों के शव पोस्टमार्टम हाउस भेज दिए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...