गोंडा, नवम्बर 5 -- करनैलगंज/बालपुर, हिटी। बुधवार को जिले में हुए अलग-अलग हादसों में दर्जनभर से ज्यादा श्रद्धालु जख्मी हो गए। करनैलगंज में कार्तिक पूर्णिमा स्नान करके लौट रहे श्रद्धालुओं की पिकअप गाड़ी बुधवार को ट्रक की चपेट में आकर पलट गई। हादसे में चार श्रद्धालु घायल हो गए जिसमें एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है। दूसरी ओर गोंडा-लखनऊ हाईवे पर कपूरपुर मोड़ के पास दो ई-रिक्शा दुर्घटनाग्रस्त हो गए। एक ई-रिक्शा खड़े ट्रक में जा घुसा, जबकि दूसरा अनियंत्रित होकर गड्डे में पलट गया। इसमें दस से ज्यादा श्रद्धालु जख्मी हो गए। जानकारी के मुताबिक थाना कटरा बाजार क्षेत्र के मैजापुर भैरमपुर से श्रद्धालु सरयू घाट करनैलगंज स्नान के लिए आए थे। लौटते समय गोंडा-लखनऊ मार्ग पर ओवरटेक करते हुए पिकअप ट्रक से टकराने के बाद...