मथुरा, नवम्बर 6 -- थाना जैंत के अंतर्गत हाइवे पर दो अलग-अलग स्थानों पर हुए हादसों में दंपती समेत तीन की मौत हो गयी, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में कर पोस्टमार्टम को भेज घायल उपचार को भर्ती कराया। हादसा-एक थाना मगोर्रा के गांव शाहपुर निवासी बच्चू सिंह ने देवउठान पर अपनी बेटी गुड्डो की शादी की है। शादी में शामिल होने आये गांव सेही, शेरगढ़ निवासी फूफा लाल सिंह (65), बुआ भगवान देवी (64) भतीजे बच्चू के घर गई थीं। शादी समारोह संपन्न कराने के बाद बुधवार दोपहर बच्चू बुआ-फूफा को बाइक से छोड़ने गांव सेही जा रहे थे। हाइवे पर कोटा फ्लाई ओवर पर अज्ञात वाहन चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए बाइक में टक्कर मार दी। इसके चलते तीनों गंभीर रूप से घायल हो गये। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से तीनों ...