बिजनौर, नवम्बर 17 -- अनियंत्रित बाइक डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। घटना से मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। रविवार शाम शेरकोट थाना क्षेत्र के गांव शाह अलीपुर नीचल उर्फ मंदौरा निवासी अंकित पुत्र जसवंत तथा शाहपुर जमाल निवासी हरिराज हरपाल सिंह बाइक द्वारा धामपुर की ओर जा रहे थे। इस दौरान हरिद्वार सितारगंज राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के गांव भूतपुरी के समीप पहुंचते ही बाइक अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में दोनों बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गए। घटना स्थल पर एकत्र राहगीरों की मदद से पुलिस द्वारा घायलों को धामपुर सीएचसी ले जाया गया। जहां चिकित्सक द्वारा दोनों को मृत घोषित कर दिया गया। घटना से मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। अफजलगढ़ थाना प्रभारी राम प्रताप सिंह ने घटना ...