बुलंदशहर, नवम्बर 30 -- नगर कोतवाली और कोतवाली देहात क्षेत्र में हुए अलग अलग हादसों में डेयरी कर्मचारी समेत दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने हादसों के संबंध में जांच शुरू कर दी है। पहला हादसा नगर कोतवाली क्षेत्र में हुआ। मिली जानकारी के अनुसार चोला क्षेत्र के ग्राम फतेहपुर जादौन निवासी संदीप(30वर्ष) अपने दोस्त ब्रह्मजीत (32वर्ष) के साथ अपनी रिश्तेदारी में शादी के कार्यक्रम के लिए गांव किरावली जा रहा था। बुलंदशहर में बाईपास स्थित काली नदी पुल के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों दोस्त गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान संदीप ने दम तोड़ दिया। वहीं, ब्रह्मजीत की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज चल रहा है...