मथुरा, फरवरी 16 -- जनपद में अलग-अलग स्थानों पर हुए हादसों में छात्र समेत चार लोगों की मौत हो गयी और तीन लोग घायल हो गये। इसकी जानकारी होने पर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज घायलों को उपचार को भर्ती करा परिजनों को सूचना दी है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। शुक्रवार को तेज नगर, कमला नगर, आगरा निवासी लवकुश (43) शेरगढ़ क्षेत्र स्थित शादी समारोह में शामिल होने आये थे। शादी समारोह में शामिल होने के बाद देर रात करीब 11 बजे वह भूरा की बाइक से अकबरपुर जा रहे थे। रास्ते में सेही क्षेत्र स्थित चिमटा वाले बाबा मंदिर के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दोनों लोग घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायलों को उपचार के लिये केडी हॉस्पिटल में भर्ती कराया। वहां देर रात लवकुश की मौत हो गयी, जबकि भूरा का उपचार चल रहा है। स...