पीलीभीत, जनवरी 28 -- पूरनपुर। थाना क्षेत्र में सोमवार को अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में दो लोग घायल हो गए। पहला हादसा असम हाईवे पर हुआ, जहां बाइक सवार गांव पिपरिया दुलई निवासी उमाशंकर को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। दूसरी घटना खमरिया रोड पर हुई, जहां तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे बिजली पोल से जा टकराया। हादसे में ट्रक चालक कुलदीप निवासी नानकमत्ता घायल हो गया। दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। इसके अलावा असम हाईवे पर ही गांव मुजफ्फरनगर के रहने वाले अजय सिंह और नन्हें सिंह भी हादसे में घायल हो गए। सूचना मिलने पर दोनों घायलों को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पूरनपुर पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उनका उपचार किया। पुलिस...