बदायूं, दिसम्बर 2 -- जिले में सोमवार को अलग-अलग हादसों में एक महिला सहित चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 11 लोग घायल हो गये। पहला हादसा सुबह के समय उस समय हुआ जब सहसवान क्षेत्र के सिलहरी गांव के पास दिल्ली-मेरठ हाईवे हाईवे के डिवाइडर पर गोबर डालने जा रही 55 वर्षीय महिला को कार ने टक्कर मार दी। टक्कर लगतेही महिला सर्वेश की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरा हादसा उघैती थाना क्षेत्र के गोदी नगला गांव स्थित पेट्रोल पंप के पास उस समय हुआ। शादी की दावत खाकर लौट रहे बाइक सवार भाइयों को गोदीनगला पेट्रोल पंप के पास गन्ने लदे भरे ट्रैक्टर-ट्राला ने टक्कर मार दी। हादसे में इस्लामनगर थाना क्षेत्र के कोहरा गांव निवासी मुनेंद्र 32 वर्ष पुत्र श्यामलाल की मौत हो गई। मौसेरे भाई जयप्रकाश 33 वर्ष पुत्र वीरेंद्र घायल हो गया। तीसरा हादसा अलापुर में एमएफ हाईवे पर रामली...