मुरादाबाद, जुलाई 28 -- सोमवार तड़के करीब 3:15 बजे सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में पीली कोठी के पास कई कांवड़ के जत्थे एक साथ पहुंच गए थे। उसी दौरान आयरस कैंटर में जा रहा कांवड़ियों का जत्था गलत मोड़ने के कारण फंस गया। चालक ने पीछे की ओर बैक किया तो कैंटर पीछे से आ रही वैन में टकरा गया। हादसे में पीछे की तरफ पैर निकाल कर बैठे बरेली के फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के अग्रास निवसी कांवड़िया मुनीश श्रीवास्तव (25) का पैर कैंटर और वैन के बीच में आ गया, जिससे वह घायल हो गया। हादसे के बाद कैंटर और वैन चालक में विवाद हेा गया। वैन में रामपुर के केमरी थाना क्षेत्र के गंगापुर निवसी कांवड़िया सवार थे। सूचना पर सीओ सिविल लाइंस कुलदीप कुमार गुप्ता और एसएचओ मनीष सक्सेना ने मौके पर पहुंच कर घायल मुनीश कुमार को जिला अस्पताल में भिजवाया। बाद में दोनों पक्षों क...