सुल्तानपुर, जुलाई 28 -- भदैंया, संवाददाता। चौबीस घंटे के दौरान देहात कोतवाली क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर हुए हादसों में वृद्धा और युवक की मौत हो गई। मार्ग दुर्घटना में जख्मी युवक ने इलाज के दौरान लखनऊ में तो सांड़ की शिकार महिला की जिला अस्पताल में मौत हो गई। युवक और वृद्धा की मौत से उनके घर का माहौल गमगीन हो गया था। जानकारी के अनुसार, कोतवाली देहात के कंधईपुर बाजार के निकट रविवार को बाइक सवार एक युवक को तेज रफ्तार स्कार्पियों ने रौंद दिया था। घायल की पहचान रामपुर मझिलेगांव निवासी सुजीत कुमार भार्गव (22) सुत शिवशंकर भार्गव के रूप में हुई। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया। जहां सोमवार की सुबह इलाज के दौरान घायल युवक की मौत हो गई। पोस्टमार्ट...