अमरोहा, जून 19 -- नेशनल हाईवे व अन्य संपर्क मार्गों पर बीते 24 घंटे में हुए चार अलग-अलग सड़क हादसों में कैंटर चालक और युवक की मौत हो गई जबकि बाइक सवार चार युवक गंभीर घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच-पड़ताल की। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। क्षतिग्रस्त वाहनों को पुलिस ने कब्जे में लिया है। पहला हादसा दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर प्रेमधाम के पास हुआ। डिडौली क्षेत्र के गांव जोजखेड़ा निवासी नरेश कुमार का 28 वर्षीय बेटा मुकेश रात करीब 12 बजे बाइक पर सवार होकर गजरौला जा रहा था। प्रेमधाम के सामने अचानक छुट्टा पशु बाइक के सामने आ गया। जिससे बचने के प्रयास में अनियंत्रित हुई बाइक डिवाइडर में जा घुसी। लोहे के ग्रिल से सिर टकराने पर मुकेश की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दूसरा हादसा ...