गोंडा, नवम्बर 7 -- करनैलगंज, संवाददाता। क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर हुई दो सड़क दुर्घटनाओं में एक किशोर व बुजुर्ग महिला की मौत हो जबकि दो किशोर गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायल किशोरों की हालत ज्यादा खराब होने के कारण इलाज के लिए लखनऊ रेफर किया गया है, जहां दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है। क्षेत्र में सड़क हादसों में हुई दो मौतों से कोहराम मचा हुआ है। पहली घटना करनैलगंज-हुजूरपुर मार्ग पर दत्तनगर के पास गुरुवार देर शाम हुई। इस हादसे में 14 वर्षीय अयान खान की मौत हो गई, जबकि दो किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जाता है कि थाना कटरा बाजार क्षेत्र के ग्राम खिंदूरी निवासी जाकिर हुसैन का पुत्र मुदस्सिर (17), अली खान (15) और फरहाद खान का पुत्र अयान खान (14) एक ही बाइक से करनैलगंज बाजार गए थे। देर शाम तीनों बाइक घर लौट रहे थे, जैसे ही वे दत्त...