देवरिया, फरवरी 20 -- देवरिया, हिन्दुस्तान टीम। जिले में हुए अलग-अलग हादसों में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई। हादसे सदर कोतवाली और मईल थाना क्षेत्र में हुए। सदर कोतवाली क्षेत्र में रोडवेज की बस से उतरते समय उसी बस से ठोकर लग जाने से गोरखपुर के चौरीचौरा की रहने वाली महिला की सड़क पर गिरने से जान चली गई। दूसरे हादसे में कुंभ में जा रहे एक सब्जी व्यवसाई की भागलपुर पुल पर बड़े वाहनों को जाने से रोकने के लिए लगाए गए लोहे के हाईट गेट बैरियर से सिर टकरा जाने से मौत हो गई। गोरखपुर जिले के चौरी चौरा थाना क्षेत्र के शत्रुधनपुर फुलवरियां निवासी शांति देवी(52) अपने पति कोमल पासवान के साथ महुआडीह थाना क्षेत्र के रामपुर दूबे निवासी अपनी बेटी सरिता पासवान के घर उससे मिलने जा रही थी। पति-पत्नी दोनों चौरी-चौरा से बस से पुरवां चौराहे पर पहुंचे, जहां ...