बस्ती, जून 24 -- बस्ती। पुरानी बस्ती पुलिस ने पॉलीटेक्निक के पास हादसे में हुई मौत का मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी तहरीर में विन्ध्यवासिनी निवासी हथियागढ़ ने बताया कि उनके पुत्र रवीन्द्र कुमार को ट्रक चालक ने ठोकर मार दिया था। इलाज के दौरान बेटे की मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। नगर पुलिस को दी तहरीर में राज यादव निवासी बैरागल थाना दुबौलिया ने बताया कि नगर थाने के खुटहन पेट्रोल पंप के पास वादी की माता जयराजी देवी को कार की ठोकर से चोट लग गई थी। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। नगर पुलिस ने जाहिद अली निवासी कम्हरिया थाना कलवारी की बाइक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि उनके भाई आबिद अली को बाइक ने अक्सड़ा टोल प्लाजा के पास ठोकर मार दिया था। पुलिस न...