अंबेडकर नगर, अगस्त 6 -- इंदईपुर/भीटी, संवाददाता। अलग-अलग सड़क हादसों में घायल मीटर रीडर समेत दो लोगों की मौत हो गई। बसखारी थाना क्षेत्र के मजगवां निवासी मीटर रीडर आकाश राव की मौत चार पहिया वाहन के टक्कर मारने से जबकि भीटी थाना क्षेत्र के बीबीपुर रंडौली निवासी अर्जुन निषाद की मौत ट्रैक्टर के रौंदने से हो गई। इंदईपुर संवाद के अनुसार बसखारी थाना क्षेत्र के मजगवां निवासी आकाश राव (25) पुत्र अच्छेलाल मकोइयां उपकेंद्र पर मीटर रीडर के पद पर संविदा पर कार्य कर रहा था। सोमवार देर शाम को आकाश राव विभाग का काम निपटा कर बाइक से घर जा जा रहा था। डोडो बाईपास पर पहुंचते ही विपरीत दिशा से आ रही चार पहिया वाहन ने आकाश राव की बाइक में टक्कर मार कर फरार हो गया। बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त होने के साथ ही आकाश राव गंभीर रूप से चोटें आईं। सूचना पर प्रभारी निरीक्ष...