फरीदाबाद, नवम्बर 28 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने गुरुवार को पीड़ित पक्ष की शिकायत पर आरोपी वाहन चालकों के खिलाफ मामले दर्ज कर लिए हैं। अभी आरोपी चालकों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस के मुताबिक, छांयसा गांव निवासी नरेश 26 नवंबर की शाम को फैक्टरी में ड्यूटी खत्म होने के बाद बाइक पर सवार होकर अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान छांयसा गांव में रास्ते में डीजे वाली गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी। घायल को अस्पताल ले जाया गया। गंभीर हालत होने के कारण बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के भाई कृष्ण की शिकायत पर आरोपी वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उधर, दिल्ली-आगरा हाईवे के एल्सन चौक पर अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से सुभाष कॉलोनी निवासी 45 वर्षीय विनोद की मौत हो गई। वह 2...