छपरा, मार्च 4 -- छपरा/ बनियापुर हमारे संवाददाता/ एप्र। मुफस्सिल थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में एक स्कूली बच्ची समेत दो लोगों की मौत हो गई। गुस्साए लोगों ने मेथवलिया चौक पर रोड जाम कर यातायात को बाधित कर दिया। मालूम हो कि गड़खा थाना क्षेत्र के बसंत गांव के राजकुमार राम की पुत्री वंशिका को पिकअप वैन ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दूधिया पुल के पास रौंद दिया। जख्मी हालत में उसे छपरा सदर अस्पताल लेकर परिजन पहुंचे लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। जब बच्ची स्कूल जा रही थी तभी अनियंत्रित पिकअप ने उसे कुचल दिया। उसके बाद लोगों ने बच्ची को शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया। नाराज लोग डीएम और एसपी के बुलाने की मांग कर रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजकुमार घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को समझाने बुझाने की ...