पीलीभीत, फरवरी 24 -- अलग-अलग सड़क हादसे में हाईस्कूल की परीक्षा देने जा रहे छह छात्र घायल हो गए। राहगीरों की मदद से उनको सीएचसी लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद हालत में सुधार न होने पर रेफर कर दिया गया। सोमवार से यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं शुरू हो गई। नगर के मोहल्ला वमनपुरी के रहने वाले इखलाक पुत्र महफूज अपने साथी फरजन अली पुत्र नवाजिश अली के साथ बाइक से केंद्र पर परीक्षा देने जा रहे थे। पूरनपुर-माधोटांडा रोड पर मंडी समति के पास सामने से आ रही बाइक से उनकी बाइक टकरा गई। इससे दोनों घायल हो गए। वहीं गांव अमरैया खाता अरुण पुत्र संतोष भारती (17), राजवीर यादव पुत्र राजू यादव (17) भी परीक्षा देने के लिए पूरनपुर आ रहे थे। उनकी बाइक भी कलीनगर रोड पर प्रसाद टाकिज के पास में बाइक से टक्कर हो गई। इसमें भी छात्रों के गंभीर चोटें आईं...