मिर्जापुर, नवम्बर 11 -- मिर्जापुर। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में रविवार रात हुए सड़क हादसे में हलवाई समेत दो लोगों की मौत हो गई। मृत हलवाई सोनभद्र से वापस अपने घर लौट रहा था। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना विंध्याचल और देहात कोतवाली क्षेत्र की है। पड़री थाना क्षेत्र के अर्जुनपुर पाठक गांव निवासी 25 वर्षीय अरविंद जायसवाल पुत्र विष्णु जायसवाल हलवाई थे। वह दुकान के सिलसिले में रविवार को सोनभद्र के घोरावल गए थे। रात घोरावल से वापस अपने घर लौट रहे थे। बाइक लेकर जैसे ही देहात कोतवाली क्षेत्र के बेलहरा गांव स्थित प्रधान ढाबा के पास पहुंचे। तभी संपर्क मार्ग से मुख्य मार्ग पर आ रहे ट्रक से बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार अरविंद गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटनास्थल पर आस-पास के लोगों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों क...