आजमगढ़, अगस्त 12 -- आजमगढ़, संवाददाता।जनपद के अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसे में युवक सहित दो लोगों की मौत हो गई। तरवां थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह साइकिल से मजदूरी करने जा रहे युवक को ट्रक ने कुचल दिया था। अतरौलिया थाना क्षेत्र में सड़क पार करते समय पिकअप की टक्कर से वृद्ध की मौत हो गई। तरवां संवाददाता के अनुसार अवनी गांव निवासी 38 वर्षीय पिंटू वर्मा मजदूरी करते थे। सोमवार की सुबह साइकिल से तरवां बाजार की ओर जा रहे थे। नौरसिया गांव के पास पहुंचे थे, तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तरवां अस्पताल में भर्ती कराया गया, डॉक्टर ने हालत गंभीर देख रेफर कर दिया। राजकीय मेडिकल कालेज पहुंचने पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृत पिंटू के दो बेटी और एक बेटा हैं। मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गय...