साहिबगंज, दिसम्बर 9 -- बरहड़वा, प्रतिनिधि । बरहरवा-फरक्का मुख्य मार्ग पर हाल ही में हुई अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में मारे गए दो ग्रामीणों के परिजनों से सोमवार को कार्यकारी बीस सूत्री अध्यक्ष अशोक कुमार दास ने मुलाकात कर ढांढस बंधाया। बीते रविवार को हुई दुर्घटना में बरारी के 10 साल का बालक रंजीत सरदार की मौत हो गई थी। इसी क्रम में बीते 29 नवंबर को सड़क हादसे में रामनगर के 55 साल के भावेश रजवार की जान चली गई थी। दोनों परिवारों की स्थिति जानने पहुंचे अशोक दास ने शोक संतप्त परिजनों को दो साड़ी, दो लुंगी, 25 किलो चावल, बिस्कुट, सरसों तेल, साबुन सहित अन्य आवश्यक गृहस्थी सामग्री निजी स्तर से प्रदान की। उन्होंने आश्वस्त किया कि पीड़ित परिवारों को हर संभव सरकारी सहायता उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा। मौके पर उत्तम मंडल, शरद मंडल, शंकर मंडल, शशि चंद्र...