रायबरेली, अक्टूबर 19 -- सलोन,संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर हुई मार्ग दुर्घटनाओं में एक बुजुर्ग और एक युवक की मौत हो गई। जबकि चपेट में आया एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गए। सूचनाओं पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं सड़क दुर्घटना में हुई मौत की घटना के बाद मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया। पहली घटना रायबरेली-प्रतापगढ़ हाईवे पर स्थित नहर चौराहा करहिया बाजार के पास बीते शनिवार देर रात बाइक सवार ने पैदल जा रहे लगभग 65 वर्षीय बुजुर्ग इंद्रपाल पुत्र रामगरीब निवासी ललापुर मजरे बीरभानपुर को टक्कर मार दी। इससे बुजुर्ग गंभीर रुप से घायल हो गया। राहगीरों की मदद से उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। हालत नाजुक होने पर उसे जिला अस्पताल...