मिर्जापुर, जुलाई 13 -- मिर्जापुर, संवाददाता । जिले के अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसे में बालिका समेत सात लोग जख्मी हो गए। पुलिस ने घायलों को पास के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। घटना हलिया, राजगढ़ व जिगना थाना क्षेत्र की है। राजगढ़ संवाद अनुसार मड़िहान थाना क्षेत्र के भदौहा गांव निवासी डॉ. रमेश कुमार अपने परिवार संग सोनभद्र जिला अस्पताल से घर भदौहा जा रहे थे। जैसे ही राजगढ़ बकहर नदी पुल के पास पहुंचे। तभी पुल के पास सड़क में बने गड्ढे में कार उछलने से अनियंत्रित होकर पलटते हुए सड़क किनारे लगभग 15 फीट नीचे चली गई। कार में सवार रमेश कुमार की पत्नी 30 वर्षीय गुड़िया, 40 वर्षीय भानुमति तथा उनकी पुत्री 10 वर्षीय चंद्रकला गंभीर रूप से जख्मी हो गई। वहीं कार का एयर बैग खुलने से रमेश कुमार बाल बाल बच गए। मौके पर जुटे लोगों ने पलटी कार से घायलों को बा...