मिर्जापुर, दिसम्बर 13 -- मिर्जापुर। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसे में बालक समेत पांच लोग जख्मी हो गए। पुलिस ने घायलों को पास के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के दो की हालत गंभीर देख अन्य अन्यत्र रेफर कर दिया गया है। दुर्घटना चुनार, हलिया और विंध्याचल थाना क्षेत्र की है। राजगढ़ संवाद अनुसार सोनभद्र के करमा थाना क्षेत्र के जोगनी गांव निवासी ट्रैक्टर चालक 25 वर्षीय सिंटू यादव गुरुवार की रात ट्रैक्टर-ट्राली में कैलहट से ईंट लादकर राजगढ़ जा रहा था। जैसे ही सक्तेशगढ़ चौकी क्षेत्र के टेढ़िया मोड़ पर पहुंचा, तभी सामने से आ रही पिकअप से जोरदार टक्कर हो गई। दोनों वाहन सड़क पर पलट गई। हादसे में सोनभद्र जिले करमा थाना क्षेत्र के तिलौली कला गांव निवासी पिकअप चालक 28 वर्षीय विनोद यादव और ट्रैक्टर चालक सिंटू यादव घायल हो गए...