मिर्जापुर, अगस्त 14 -- मिर्जापुर, संवाददाता। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में गुरुवार हुए सड़क हादसे में दो महिलाओं की जान चली गई। कछवां में ब्रेकर पर बाइक उछलने से महिला जमीन पर गिर गई थी। वहीं देहात कोतवाली के कोटवा में महिला को कार ने टक्कर मार दिया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। देहात कोतवाली के कोटवां गांव की 55 वर्षीय हीरावती पत्नी सीताराम घर से दवा लेने के लिए निकली थीं। घर से कुछ पहुंचते ही कोटवां गांव के पास सड़क किनारे पेड़ के नीचे बैठ गईं। उसी दौरान तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ में टकरा गई। पेड़ के नीचे बैठी हीरावती भी चपेट में आने से गंभीर रुप से जख्मी हो गई। घटनास्थल पर आस-पास के लोगों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची देहात कोतवाली पुलिस ने घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया। ड...