मिर्जापुर, नवम्बर 24 -- राजगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसे में किशोर समेत छह लोग जख्मी हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया। एक की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल भेज दिया गया है। क्षेत्र के नदिहार गांव के पास अनियंत्रित बाइक से गिरकर धनसीरिया गांव निवासी 56 वर्षीय बसंत लाल घायल हो गए। जबकि बाइकों की आमने सामने टक्कर में खम्हरिया गांव निवासी 15 वर्षीय शाहिद और राजगढ़ निवासी 17 वर्षीय प्रिंस जख्मी हो गए। घायलों को सीएचसी राजगढ़ में भर्ती कराया। यहां शाहिद की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। दूसरी घटना में चुनार के नुनौटी गांव निवासी मजदूर राजगढ़ क्षेत्र में धान की कटाई करने आए थे। यहां से एक ऑटो में सवार होकर वापस घर जा रहे थे। नदिहार गांव के...