गढ़वा, जुलाई 21 -- धुरकी। थानांतर्गत मिरचइया गांव में एक ही दिन में अलग-अलग स्वास्थ्य कारणों से तीन बुजुर्गों की मौत हो गई। उससे गांव में मातम छा गया। गांव के भेड़ियाही टोले की विधवा 55 वर्षीया पनवा कुंवर की मौत हार्ट अटैक से हो गई। घटना शनिवार देर रात की है। वहीं गांव निवासी 65 वर्षीय हले भुइयां की भी मौत अज्ञात बीमारी से हो गई। उसी गांव के समाजसेवी 85 वर्षीय लालमोहन यादव की भी मौत हो गई। लालमोहन लकवा से ग्रसित थे। सूचना मिलने पर ग्रामीण पीड़ितों के घर पहुंच सांत्वना दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...