मथुरा, नवम्बर 19 -- थाना राया पुलिस ने अलग-अलग स्थान से चेकिंग के दौरान दो युवकों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से करीब साढ़े तीन किलो गांजा बरामद कर दोनों को एनडीपीएस एक्ट में चालान किया। प्रभारी निरीक्षक राया रवि भूषण शर्मा ने बताया कि बुधवार तड़के उप निरीक्षक त्रिदेव शर्मा गश्त के दौरान जयपुर-बरेली हाइवे सर्विस रोड पर बलदेव रोड अंडरपास के समीप चेकिंग कर रहे थे। तभी करीब साढ़े तीन बजे पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने रामवीर निवासी गांव पचावर, महावन को गिरफ्तार किया। इसके कब्जे से दो किलो गांजा बरामद किया। पुलिस ने आरोपी का एनडीपीएस एक्ट में चालान किया है। वहीं दूसरी ओर थाना राया में तैनात उप निरीक्षक अशोक पाल सिंह, वीरेन्द्र कुमार, राज वर्मा पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में मंगलवार रात सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भ्रमण पर थे। तभी मंगलव...