मथुरा, अक्टूबर 18 -- दीपावली पर बिना लाइसेंस के विस्फोटक सामग्री आतिशबाजी बेचने वालों के खिलाफ पुलिस ने चेकिंग अभियान चला रखा है। जिले में थाना रिफाइनरी, सदर बाजार, महावन पुलिस ने छापेमारी करते हुए अवैध विस्फोटक सामग्री आतिशबाजी बरामद कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया। इनके खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। थाना रिफाइनरी में तैनात उप निरीक्षक लोकेन्द्र सिंह, उमंग त्यागी ने शुक्रवार रात ताराधाम कॉलोनी में पीजा हट के समीप छापेमारी की। पुलिस टीम ने मौके से टीटू निवासी हरिधाम कॉलोनी, रिफाइनरी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से ताजमहल पटाखा लड़ी के तीन पैकेट, ताजमहल पटाखा चार पैकेट, कुंच अनार पांच पैकेट, रिलेक्स फाउडेंसन अनार तीन पैकेट, लवर्स स्काई साट तीन पैकेट, स्वीट 60 शॉट दो पैकेट, गुड़िया फुलझड़ी 10 पैकेट, एसके लड़ी पांच पैकेट, मस...