नोएडा, नवम्बर 14 -- अलग-अलग थाना क्षेत्र में बीते दिनों में बाइक सवार बदमाशों ने तीन लोगों से मोबाइल फोन छीन लिए। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लखनऊ की एलडीए कॉलोनी निवासी शुभम शुक्ला ने सेक्टर-39 थाना पुलिस को बताया कि वह तीन नवंबर की सुबह करीब सवा आठ बजे बॉटेनिकल गार्डन से ई-रिक्शा में बैठकर सेक्टर-37 की तरफ जा रहे थे। वह शौचालय के पास पहुंचे तो पीछे से बाइक सवार बदमाश उनके हाथ से मोबाइल फोन छीनकर ले गए। वहीं, सेक्टर-15 में रहने वाले अरुण कुमार ने फेज-3 थाना पुलिस को बताया कि 12 नवंबर की रात करीब साढ़े नौ बजे सेक्टर-64 स्थित सहारा कट के पास पैदल जा रहे थे। तभी बाइक सवार बदमाश ने उनका मोबाइल फोन छीन लिया। पीड़ित आरोपी के पीछे भागे, लेकिन पकड़ने में कामयाब नहीं रहे। वहीं, सेक्टर-49 थाना पुलिस को डूंगर स...