गाज़ियाबाद, जुलाई 8 -- लोनी। अंकुर विहार थाना क्षेत्र और लोनी बार्डर थाना क्षेत्र में सोमवार को अलग-अलग स्थान पर हुए हादसों में एक युवक समेत व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गए। पुलिस वाहनों को कब्जे में लेकर फरार चालकों की तलाश में जुटी है। अंकुर विहार थाना क्षेत्र के गढ़ी कटैया अंडरपास के पास सोमवार देर रात ईंट से भरे ट्रक ने साइकिल सवार व्यक्ति को टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक ट्रक को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने घायल को नाई पुरा स्थित 50 बेड़ वाले संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। चिकित्सक ने गंभीर हालत के चलते उसे जीटीबी अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस परिजन को सूचना देकर घायल 53 वर्षीय इंद्रमणि उपाध्याय निवासी रमेश नगर दिल्ली को जीटीबी अस्पताल लेकर पहुंची। वह खन्ना नगर कालोनी स्थित एक निजी र...