मथुरा, अगस्त 25 -- मथुरा। थाना राया अंतर्गत शनिवार रात दो अलग-अलग स्थान पर हुए हादसों में दो की मौत हो गयी, जबकि पांच लोग घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज घायलों को उपचार के लिये भर्ती कराया। पुलिस के अनुसार राया के गांव बिजाहरी निवासी युवक हरेंद्र सिंह शनिवार की रात दोस्त के साथ बाइक से सादाबाद रोड से गांव की ओर जा रहा था, तभी गांव सारस के समीप बाइक से भिड़ंत हो गयी। इसके चलते बाइक सवार हरेन्द्र के अलावा गांव जटोईख मुरसान निवासी अंकुल, मोहित भी घायाल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार को भिजवाया। इनमें हरेन्द्र की मौत हो गयी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज घायलों को उपचार के लिये भर्ती करा परिजनों को सूचना दे दी। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं दूसरी ओर शनिवार देर रात मथुरा-राया रोड पर सूरज फ...