नोएडा, सितम्बर 11 -- नोएडा, संवाददाता। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में चार लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। इनमें से दो की मौत छत से गिरने के कारण हुईं, जबकि तीसरी मौत संदिग्ध हालात में हुई और एक व्यक्ति ने पंखे से फंदा लगाकर जान दे दी। फेज-दो थाना पुलिस के मुताबिक, नया गांव में रहने वाले 30 वर्षीय धर्मेंद्र बुधवार रात घर की छत से गिर गए। परिजन उन्हें गंभीर हालत में नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं, सेक्टर-88 ग्रीन बेल्ट में गुरुवार को एक व्यक्ति का शव पेड़ पर फंदे से लटका हुआ मिला। व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना सेक्टर-63 क्षेत्र के छिजारसी कॉलोनी में रहने वाले 30 वर्षीय पंकज गुरुवार रात छत से गिर गए। गंभीर हालत में उन्हें कै...