बिहारशरीफ, जुलाई 22 -- सरमेरा के फतेहपुर-डुमरा गांव में पईन में डूबी दो बच्चियां दीपनगर व बिहार थाना क्षेत्र में दो किशोरों की गयी जान बिहारशरीफ/सरमेरा, निज संवाददाता। जिले के अलग-अलग स्थानों पर मंगलवार को डूबने से चार बच्चों की जान चली गयी। सरमेरा थाना क्षेत्र के फतेहपुर-डुमरा गांव में दो बच्चियां पानी भरे पईन में डूब गयी। इधर, बिहारशरीफ के दीपनगर व बिहार थाना क्षेत्रों में डूबने से दो किशोरों की मौत हो गयी। संबंधित थानों की पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया है। सरमेरा के फतेहपुर-डुमरा गांव के खंधे में हुए हादसे में अशोक मांझी की छह वर्षीया पुत्री जयंती कुमारी व चेरो गांव निवासी मिथुन मांझी की पांच वर्षीया पुत्री सोनम कुमारी की मौत हो गयी। परिजनों ने बताया कि बच्चियां खेत में काम कर रहे अपने परिजनों को खाना देने गयी थी।...