शामली, मई 29 -- थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर दो युवकों के साथ कई लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ितो ने अपना-अपना डाक्टरी परीक्षण कराने के बाद आरोपियों के विरुद्ध थाने पर दी है पुलिस जांच में जुटी है। कस्बे के मोहल्ला खेल निवासी मोहम्मद उमर ने बताया कि वह साइकिल रिक्शा पर आइसक्रीम बेचकर अपना व अपने परिवार का पालन पोषण करता है। आरोप है कि बुधवार को वह थाना क्षेत्र के गांव किवाना के ईंट भट्ठे पर आइसक्रीम बेचने के लिए गया हुआ था आरोप है कि भट्टे पर कार्य करने वाले कई युवक आ गए और जबरदस्ती आइसक्रीम लेने लगे जब पीड़ित ने विरोध किया तो आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए जमकर मारपीट की और घायल कर दिया। दूसरी और थाना क्षेत्र के गांव अम्बेहटा निवासी नौशाद पुत्र एजाज हसन ने बताया कि गांव के कई लोग पीड़ित से कबूतर बाजी को लेकर रंजिश रखते हैं ...