फिरोजाबाद, मई 7 -- जनपद दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में ट्रेन से कट दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस दोनों शवों को जिला अस्पताल लेकर आई है। थाना लाइन पार क्षेत्र के चंद्रवाड़ गेट और पेमेश्वर गेट के मध्य बुधवार सुबह एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त का प्रयास किया, लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। मृतक की आयु करीब 38 वर्ष है। वहीं थाना टूंडला जीआरपी क्षेत्र के स्टेशन के समीप अप लाइन पर एक युवक की ट्रेन कटकर मौत हो गई। पुलिस कर्मियों ने शव की पहचान कराने का प्रयास किया। काफी प्रयासों के बाद भी शव की पहचान नहीं हो सकी। शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवा दिया है। मृतक की उम्र लगभग 26 वर्ष बताई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...