शामली, फरवरी 1 -- थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थान पर घटित हादसों के दौरान महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों से घायल को कस्बे के निजी चिकित्सालय मे उपचार के लिए भर्ती कराकर परिजनों को सूचना दी है। जनपद बागपत के गाँव लूम निवासी 22 वर्षीय सोनू किसी कार्य के लिए कांधला आया हुआ था। परिवारिक चाचा रणबीर के अनुसार कांधला से काम समाप्त करने के बाद वह वापिस अपने गाँव लौट रहा था। ज़ब वह कांधला इस्लामपुर घसोली मार्ग पर गाँव चढ़ाव मोड़ के समीप पहुंचा तो सामने से आ रही कार ने सोनू की साइकिल को अपनी चपेट मे ले लिया। जिसके कारण सोनू खाई मे जा गिरा ओर घायल हो गया। लोगो को अपनी ओर आता देखकर कार चालक मौके से फरार हो गया। राहगीरों की मदद से घायल को कस्बे के एक निजी चिकित्सालय मे उपचार ले लिए भर्ती कराया गया ओर उसके परिजनों को सूचना दी गई समाचार...